PRESIDENT & SECRETARY Message

PRESIDENT & SECRETARY Message

डॉ. एस. एन. सिंह
अध्यक्ष, देहरादून आर्थोपेडिक सोसाइटी

सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों तथा सभी यंग ऑर्थोपैडिशियन दोस्तों,
इस सोसाइटी का प्रेसिडेंट बनना मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात है। इसके लिए मैं सोसाइटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। अगस्त २०२३ में मैंने यह पद संभाला और तबसे मैं तन, मन, धन तथा पूरी निष्ठा से सोसाइटी को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं, जिससे आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और ग्लोबल रूप से सोसाइटी मजबूत हो सके।
दोस्तों, पद, प्रतिष्ठा, सम्मान सभी को चाहिए, लेकिन बिना प्रयास के कुछ भी नहीं मिलता। इसलिए मेरी आने वाली पीढ़ी से यह विनम्र अनुरोध है कि वे सोसाइटी को आगे बढ़ाएं और इसे और ऊंचाइयों पर ले जाएं।

“शुभकामनाएँ” |